Lok Sabha Election Result 2024: मो. सलीम के पिछड़ने से माकपा की टूटी उम्मीदें

Lok Sabha Election Result 2024: मो. सलीम की हार वामपंथी खेमे के लिए सुखद नहीं होगा. मो. सलीम इसके पहले रायगंज से सांसद बने थे. इसबार वह मुर्शिदाबाद से चुनाव लड़े थे.

By Vikash Kumar Upadhyay | June 4, 2024 8:16 PM
an image

Lok Sabha Election Result 2024: बंगाल में 34 साल तक लगातार राज करनेवाला वाममोर्चा इस चुनाव में कुछ सीटों पर जीत की उम्मीद कर रहा था. जीत के लिए उसने कांग्रेस के साथ कई सीटों पर गठबंधन भी किया था. माकपा के राज्य सचिव मो. सलीम को पार्टी ने मुर्शिदाबाद से उतारा था. उन्होंने कांग्रेस के साथ मिल कर जमकर चुनाव प्रचार भी किया था.

राजनीतिक गलियारों में उनकी जीत के चर्चे भी हो रहे थे. लेकिन चुनावी नजीतों के रुझान में शुरू में वह बढ़त बनाते नजर आये, लेकिन बाद में वह पिछड़ गए. खबर लिखे जाने तक मोहम्मद सलीम 16004 वोटों से पीछे चल रहे थे. अगर यही ट्रेंड रहा तो शायद ही वह जीत का स्वाद चख सकेंगे. उनका मुकाबला पिछली बार के तृणमूल सांसद आबू ताहेर खान से था. इस बार भी वह आगे चल रहे हैं.

मो. सलीम की हार वामपंथी खेमे के लिए सुखद नहीं होगा. मो. सलीम इसके पहले रायगंज से सांसद बने थे. इसबार वह मुर्शिदाबाद से चुनाव लड़े थे. वर्ष 2019 के आंकड़ों पर नजर डालें तो तृणमूल के आबू ताहेर खान ने बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी. उन्हें छह लाख से अधिक वोट मिला था. उन्हें 41.57 फीसदी वोट मिला था. इस चुनाव में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी. भाजपा तीसरे स्थान पर थी. अल्पसंख्यक बहुल इस सीट पर तृणमूल अपनी पकड़ मजबूत बनाती नजर आ रही है.

Diamond Harbour Lok Sabha Election Result 2024: टेएमसी के अभिषेक बनर्जी 710930 वोटों से जीते, बीजेपी के अभिजीत दास को करना पड़ा हार का सामना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version