Bihar Lok Sabha Election Result 2024: नीतीश इंडिया गठबंधन के सूत्रधार, मनोज झा ने क्यों कही ये बात…

Bihar Lok Sabha Election बिहार में जदयू 16 सीटों पर और बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. मंगलवार को जारी अभी तक के मतगणना के रुझानों में यह साफ हो गया है कि जेडीयू का प्रदर्शन बीजेपी से बेहतर है.

By RajeshKumar Ojha | June 4, 2024 3:17 PM
an image

Bihar Lok Sabha Election Result 2024 आरजेडी सांसद मनोज झा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है. मनोज झा ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रूझानों के बीच मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधार रहे हैं. विकल्प देश के समक्ष आए. उन्होंने आगे कहा कि हमें पता है कि उनके जेहन में भी विकल्प देश के समक्ष आए यह सब कुछ चल रहा होगा.

क्योंकि चुनाव परिणाम ने जनता के तानाशाही की प्रवृत्तियों को खारिज कर दिया है. झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही इंडिया गठबंधन की नींव रखी थी. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि चंद्रबाबू नायडू 2019 में हमारे साथ लड़े थे. वे तो हमारे पुराने साथी रहे हैं.

बताते चलें कि बिहार में जदयू 16 सीटों पर और बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. मंगलवार को जारी अभी तक के मतगणना के रुझानों में यह साफ हो गया है कि जेडीयू का प्रदर्शन बीजेपी से बेहतर है. इस बात की भी चर्चा है कि नीतीश कुमार की पार्टी से कांग्रेस नेतृत्व संपर्क में भी है. ऐसे में नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा? इसपर हर किसी की नजर होगी.

ये भी पढ़ें..

Breaking News: बीजेपी ने हिमाचल राज्यसभा चुनाव जीतने का किया दावा, हर्ष महाजन ने मनाया जश्न

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version