Narendra Modi Karnataka: पीएम मोदी ने बेंगलुरु कैफे बम विस्फोट पर कांग्रेस को घेरा, कहा- अरे! आपका दिमाग फटा
Narendra Modi Karnataka: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के सिर्सि में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए बेंगलुरु कैफे बम विस्फोट पर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया.
By ArbindKumar Mishra | April 28, 2024 3:59 PM
Narendra Modi Karnataka: पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर कन्नड़ के सिरसी में कहा, बेंगलुरु में कांग्रेस के सत्ता संभालने के बाद, एक कैफे में बम विस्फोट हुआ और उन्होंने क्या बयान दिया ‘गैस का सिलेंडर फटा है. पीएम मोदी आगे तंज कसते हुए कांग्रेस से कहा, अरे! आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है’. पीएम मोदी ने कहा, विस्फोट मामले में जिन लोगों के नाम है उनका संबंध प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से है. वायनाड में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस प्रतिबंधित संगठनों से मदद ले रही है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाने का रहा है. आप सभी को याद होगा जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई थी तो कांग्रेस के एक नेता आंसू बहा रहे थे कि एक आतंकवादी को क्यों मारा गया.
हमारे मंदिरों को लूटने वालों को शहजादा ने दिया क्लीन चिट : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिरसी में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कर्नाटक सहित पूरे देश का एक इतिहास है जहां नवाब, सुल्तानों और बादशाहों ने आम लोगों पर जघन्य अपराध और अत्याचार किए हैं, इन सुल्तानों ने हमारे मंदिरों को नष्ट और लूट लिए. लेकिन ‘शहजादा’ ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने हमारे राजाओं और महाराजाओं को अत्याचारी घोषित कर दिया. देश को विभाजित करने का कांग्रेस का यह प्रयास खतरनाक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, एक तरफ वो लोग हैं जिन्होंने वोट बैंक की भूख में राम मंदिर का अपमान किया. दूसरी तरफ एक अंसारी परिवार है, इकबाल अंसारी जिनका पूरा परिवार, तीन पीढ़ियों तक राम मंदिर के खिलाफ मुकदमा लड़ा, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. राम मंदिर के ट्रस्टियों ने जब अंसारी को आमंत्रित किया तो वह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में शामिल हुए.
#WATCH Uttara Kannada, Karnataka: PM Narendra Modi while addressing the public meeting in Sirsi says, "The entire country including Karnataka has a history where Nawab, Sultans and Badshah have committed heinous crimes and tyranny on common people, these Sultans have destructed &… pic.twitter.com/zJqhcejXv4
हुबली में एक छात्रा नेहा हिरेमथ की हाल में हुई हत्या का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार ने कार्रवाई की मांग की है लेकिन कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगियों की कोई कीमत नहीं है, वे केवल अपने वोट बैंक के बारे में सोचते हैं.