Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा एक्स पर पोस्ट डालकर की. उन्होंने ट्वीट किया, मैंने 10 वर्षों तक कुरूक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
Congress leader and former MP Naveen Jindal announces his resignation from Congress.
— ANI (@ANI) March 24, 2024
He tweets, "I represented Congress Party in Parliament as MP from Kurukshetra for 10 years. I thank the Congress leadership and the then Prime Minister Dr Manmohan Singh. Today I am resigning… pic.twitter.com/PyUaMyUE4J
पूर्व सांसद नवीन जिंदल भाजपा में शामिल
कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद नवीन जिंदल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है. मुझे गर्व है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा कर सकूंगा. मैं पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ सपने में योगदान देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा, इसके लायक मुझे समझा और मुझे बीजेपी ने मौका दिया, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी पार्टी को धन्यवाद. मैं पूरी कोशिश करुंगा की उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा कर सकूं.
#WATCH | Delhi: After joining the BJP, Former Congress MP Naveen Jindal says, "Today is a very important day of my life. I am proud that I joined the BJP today and I will be able to serve the nation under the leadership of PM Modi. I want to contribute to the 'Viksit Bharat'… pic.twitter.com/lzo2zfJNH8
— ANI (@ANI) March 24, 2024
नवीन जिंदल बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे
कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल ने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बीजेपी ने मुझे यह मौका दिया. आज होली के शुभ अवसर पर मेरा लक्ष्य देश में और अधिक खुशियां लाना है. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी अपने भारत को विकसित भारत बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हमें इसमें सफलता मिलेगी.
मेरे इस्तीफे से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा : नवीन जिंदल
नवीन जिंदल से जब लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, बीजेपी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी. मैं उस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाऊंगा. मैं पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय नहीं था. 10 वर्षों में उनके किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. पिछले 10 साल में मैं राजनीति से पूरी तरह से अलग हो गया था. मेरा ध्यान केवल अपने काम, सामाजिक कार्य और विश्वविद्यालय पर था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे इस्तीफे से उन (कांग्रेस) पर कोई फर्क पड़ेगा क्योंकि मेरा वहां न तो कोई प्रभार था और न ही मैं कभी कोई पदाधिकारी था. अब जब मैं राजनीतिक जीवन में आ रहा हूं और बीजेपी में शामिल हो गया हूं तो अब बीजेपी की नीतियों पर चलते हुए हम सब मिलकर अपने सपनों का भारत बनाने का प्रयास करेंगे.
#WATCH | Delhi: Naveen Jindal, who resigned from Congress and joined BJP says, "It is a matter of fortune for me that BJP has given me this opportunity. Today, on the auspicious occasion of Holi, my aim is to bring more happiness to the country. We will work towards making the… pic.twitter.com/4h6QO6hUfm
— ANI (@ANI) March 24, 2024
Also Read: BSP ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, कानपुर से कुलदीप भदौरिया को टिकट
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र