Lok Sabha Election 2024: बारामती से अपनी उम्मीदवारी पर एनसीपी उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने कहा, आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं विश्वास दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार को धन्यवाद देना चाहती हूं.
#WATCH | On her candidature from Baramati, NCP candidate Sunetra Pawar says "Today is a huge day for me. I want to thank Prime Minister Narendra Modi, Union HM Amit Shah, Maharashtra CM Eknath Shinde, Deputy CM Devendra Fadnavis and Ajit Pawar for showing faith one me…" pic.twitter.com/xrXlpc2OCi
— ANI (@ANI) March 30, 2024
अजित पवार नीत एनसीपी ने परभणी लोकसभा सीट से आरएसपी नेता महादेव जानकर को दिया टिकट
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को प्रदेश की परभणी लोकसभा सीट से महायुति सहयोगी राष्ट्रीय समाज पार्टी (आरएसपी) के नेता महादेव जानकर की उम्मीदवारी की घोषणा की. एनसीपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि परभणी सीट पार्टी के कोटे का हिस्सा है और यह जानकर को आवंटित की गई है. जानकर ने कहा कि उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से दो सीट की मांग की थी और उन्हें परभणी के रूप में एक निर्वाचन क्षेत्र मिला है. जानकर के अनुसार, उन्होंने विपक्षी महा विकास आघाटी से तीन सीट मांगी थी, लेकिन उन्हें एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के कोटे से केवल एक (माधा) निर्वाचन क्षेत्र देने का वादा किया गया था.
NCP announces Sunetra Pawar as candidate from Baramati constituency for the upcoming Lok Sabha elections. Sunetra Pawar will contest against Supriya Sule who is the candidate for NCP (SCP)
— ANI (@ANI) March 30, 2024
एनसीपी (शरद पवार) ने सुप्रिया सुले समेत 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें बारामती से सुप्रिया सुले को एक बार फिर से टिकट दिया गया है. सूची के अनुसार, प्रदेश के अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र में नीलेश लंके को मैदान में उतारा गया है, जो अजित पवार खेमे से पाला बदलते हुये शरद पवार गुट में शामिल हुये थे.
जयंत पाटिल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
एनसीपी के शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इस सूची की घोषणा की और बताया कि सुप्रिया सुले को बारामती और अमोल कोल्हे को शिरूर निर्वाचन क्षेत्रों से फिर उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व कांग्रेस विधायक अमर काले को वर्धा से टिकट दिया गया है.
भागरे डिंडोरी से बीजेपी के भारती पवार के खिलाफ भास्कर भागरे
भास्कर भागरे को नासिक जिले की डिंडोरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. भागरे डिंडोरी (एसटी) सीट पर केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद भारती पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पारनेर से मौजूदा विधायक लंके का मुकाबला अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद सुजय विखे पाटिल से होगा.
शरद पवार गुट 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) का हिस्सा एनसीपी (एसपी) महाराष्ट्र में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल हैं. प्रदेश में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
Also Read: बीजेपी ने जारी की 8वीं सूची, सन्नी देओल का कटा टिकट
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र