New Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : पहली बार में बांसुरी स्वराज ने दर्ज की जीत

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बांसुरी स्वराज को उतारा था. वहीं आप ने सोमनाथ भारती को लड़ाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2024 5:45 PM
an image

New Delhi constituency of Delhi Lok Sabha : नई दिल्ली लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने बांसुरी स्वराज को टिकट दिया था जबकि आप की ओर से सोमनाथ भारती चुनाव लड़े. बांसुरी स्वराज को 446673 वोट मिले जबकि सोमनाथ भारती को 370995 वोट मिले. जीत का अंतर 75678 वोट का रहा. बांसुरी को 53.37 प्रतिशत वोट मिले. वहीं सोमनाथ भारती 44.33 फीसद वोट पाने में सफल रहे. बांसुरी ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था.

New Delhi Lok Sabha Election Result update

Bansuri Swaraj, BJP : 446673 वोट

Somnath Bharti, AAP : 370995 वोट

Raaj Kumar Anand, BSP : 5557 वोट

इससे पहले 2019 में इस सीट पर रिकॉर्ड 56 फीसद से ज्यादा वोट पड़े थे. यहां से बीजेपी की मिनाक्षी लेखी ने 2.5 लाख वोट के मार्जिन से चुनाव जीता था. उन्हें 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के अजय माकन को हराया था, जिन्हें 2.4 लाख वोट मिले थे.

इस सीट पर 25 मई को वोट पड़े थे. यह सामान्य वर्ग की सीट है. इसमें सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली का इलाका आता है. बीजेपी ने पिछले चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी की सभी 7 सीटें जीती थीं. इस बार आप और कांग्रेस मिलकर यहां चुनाव लड़ रहे हैं.

2014 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने मिनाक्षी लेखी को लड़ाया था, जिन्हें 4.5 लाख वोट मिले थे. वहीं आप से आशीष खेतान लड़े थे, जिन्हें 2.9 लाख वोट मिले थे. बीजेपी के हिस्से 46.75 प्रतिशत वोट आए थे. जबकि आप के हिस्से 29.9 प्रतिशत वोट आए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version