Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है. ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाडू़ लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडू़ वाला चोर है. इन्होंने हरियाणा वालों को समझ क्या रखा है.
‘जब देश में धाकड़ सरकार होती है, तो दुश्मन कांपते हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब देश में ‘धाकड़’ सरकार होती है, तो दुश्मन भी कुछ भी करने से पहले 100 बार सोचते हैं. पाकिस्तान 70 साल से भारत को परेशान कर रहा था, उसके हाथों में बम थे. आज इसके हाथ में ‘भीख का कटोरा’ है, जब ‘धाकड़’ सरकार होती है तो दुश्मन कांपते हैं.’ पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या एक कमजोर सरकार जम्मू-कश्मीर के हालात बदल सकती थी? याद कीजिए वो समय जब कांग्रेस की सरकार थी और हरियाणा की वीर माताएं दिन-रात चिंतित रहती थीं. आज, 10 साल हो गए – वह सब बंद हो गया. मोदी की ‘धाकड़’ सरकार ने धारा 370 की दीवार को ध्वस्त कर दिया और कश्मीर विकास की राह पर चल पड़ा.
अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह सरकार भी धाकड़ चलाई है. आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं.
#WATCH | Haryana: In Ambala, PM Narendra Modi says, "Only 17 days remain to go for 4th June (day of counting). In 4 phases of elections, Congress and the INDI Alliance, chaaron khaane chitt ho chuke hain. Whatever tactics the INDI Alliance used for the country have all been… pic.twitter.com/IkiGISq8K6
— ANI (@ANI) May 18, 2024
किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता
अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है. कांग्रेस के जमाने में 2014 से पहले 10 साल में देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था. हमने पिछले 10 साल में 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज किसानों से MSP पर खरीदा.
Also Read: पीएम मोदी के आने से पहले झारखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन, घाटशिला में ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र