Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के भिवानी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार 7 जन्मों तक नहीं बनेगी. उन्होंने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन बोल रही पांच साल में पांच प्रधानमंत्री.
आरक्षण विरोधी इंडिया गठबंधन का भंडा फूट गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल की हाई कोर्ट का फैसला आया है और पश्चिम बंगाल में भी INDI जमात का SC-ST, OBC के आरक्षण के खिलाफ जो षड्यंत्र है, आरक्षण विरोधी जो इनकी मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है. जो आरक्षण OBC को मिलना चाहिए वो सारा का सारा मुसलमानों को और वो भी घुसपैठियों में बांटा जा रहा था. कोर्ट न होती तो क्या होता?. INDI गठबंधन के सारे दल तो अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं, फिर आपके साथ, हरियाणा के साथ कौन खड़ा होगा?
#WATCH | PM Narendra Modi in his address at a public gathering in Haryana's Bhiwani, says, "…In West Bengal they have issued OBC certificates to Muslims overnight and that too to infiltrators. The High Court has invalidated all the OBC certificates issued to Muslims in the last… pic.twitter.com/J5f239SyiD
— ANI (@ANI) May 23, 2024
तीसरे चरण के बाद INDI जमात रोना-धोना शुरू कर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है. 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया. चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है? उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए. हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या? जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या? इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है.
हरियाणा को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हरियाणा के घी-मक्खन का जोर आज पूरी दुनिया देख रही है. सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं, लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है. अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है. हमारे हरियाणा को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है.
Also Read: स्मृति ईरानी ने कहा- भ्रष्टाचारी हैं मनीष सिसोदिया, दिल्ली हाईकोर्ट के जजमेंट से बात हुई पुख्ता
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र