Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश में जब कांग्रेस सरकार थी तब राज्यों के साथ भेदभाव हुआ. लेकिन NDA सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन पर काम कर रही है. हम कहते हैं विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु. इसलिए हमने पिछले 10 सालों में तमिलनाडु के विकास के लिए लाखों-करोड़ों रुपये लगाए हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: Addressing a public rally in Mettupalayam, Coimbatore, PM Narendra Modi says, "Family parties like DMK and Congress have only one agenda, remain in the government by lying. Congress gave the slogan of eradicating poverty for so many decades, but poverty was… pic.twitter.com/j9NGtXZyRl
— ANI (@ANI) April 10, 2024
फैमिली पार्टियों की सोच उनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब बड़े पद पर नहीं बैठ सकता: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस बौर डीएमके पर हमला करते हुए कहा, इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पद पर बैठ ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा, भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी INDI अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया. कांग्रेस-DMK के INDI गठबंधन ने दशकों तक SC-ST, OBC समाज के करोड़ों लोगों को मकान, पानी, बिजली के लिए तरसाया. क्योंकि इनकी सोच थी कि सबको मकान और बिजली नहीं मिल सकता. लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को पीएम आवास दिया, हर गांव तक बिजली पहुंचाई, 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया और इसमें अधिकांश SC-ST, OBC समाज के लोग हैं.
DMK और कांग्रेस का एक ही एजेंडा, झूठ बोलकर सरकार में बने रहो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्टुपालयम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, DMK और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में बने रहो. कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी. ये NDA सरकार है जिसने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.
Also Read: ‘कांग्रेसी बीजेपी से नहीं बल्कि आपस में लड़ रहे’, मध्य प्रदेश में गरजे पीएम मोदी
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र