PM Modi Telangana: पीएम मोदी ने कांग्रेस के ‘पंजे’ का मतलब बताया, संविधान और आरक्षण पर विपक्ष को घेरा
PM Modi Telangana: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की धरती से कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस के पंजे का मतलब भी बताया.
By ArbindKumar Mishra | April 30, 2024 7:07 PM
PM Modi Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस कहीं भी हों उनकी राजनीति के पांच निशान होते हैं-1)झूठे वादे, 2)वोट बैंक की राजनीति, 3) माफियाओं, अपराधियों को बढ़ावा, 4)परिवारवाद और 5)भ्रष्टाचार. इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है. अब तेलंगाना में भी लोग कांग्रेस के इस पंजे को महसूस कर रहे हैं. तेलंगाना के जहीराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वे संविधान के नाम पर देश को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पहला संविधान संशोधन राहुल गांधी की दादी के पिता, पहले प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था जो भिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाने के लिए था. प्रेस की आजादी पर रोक लगाने की कोशिश की गई. ये है कांग्रेस की संविधान के प्रति भावना. उन्हें संविधान से कोई लेना-देना नहीं है. शाही परिवार को सत्ता खुद के पास रहे तो सबकुछ अच्छा, लेकिन सत्ता उनके हाथ से निकल जाए, जब कोई और सत्ता में होता है, तो उन्हें सब कुछ बेकार लगता है. पीएम मोदी ने कहा, ये वो लोग हैं, तो संसद चलने नहीं देना चाहते, चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं, वे ईवीएम पर सवाल उठाते हैं और अब अपने वोट बैंक के लिए वे संविधान का अपमान कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, जब तक मैं जीवित हूं, दलितों, एससी, ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को धर्म के नाम पर नहीं देने दूंगा.
#WATCH | Telangana: Addressing a public rally in Zahirabad, PM Narendra Modi says, "They are trying to fool the country in the name of the Constitution. The first constitutional amendment was made by the first Prime Minister which was to curtail free speech. They once again tried… pic.twitter.com/GUNVdDhev5
कांग्रेस वाले रातों-रात मुसलमानों को ओबीसी बना दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, जो मराठा समाज के लोग हैं उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं. लंबे समय से इसपर चर्चा चल रही है। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है लेकिन मुसलमानों को रातों-रात OBC बना देते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस, BRS दोनों अलग नहीं बल्कि दोनों एक ही भ्रष्टाचार रैकेट के सदस्य हैं. कांग्रेस, BRS का यह भ्रष्टाचार रैकेट कहां तक फैला है यह दिल्ली के शराब घोटाले से पता चलता है. दिल्ली में जिस पार्टी ने शराब घोटाला किया उसमें BRS के लोग शामिल निकले और उसी पार्टी से दिल्ली में कांग्रेस का गठबंधन है इसलिए जब इस घोटाले पर कार्रवाई हुई तो भ्रष्टाचार रैकेट के सारे सदस्य एक-दूसरे के समर्थन में आ गए. पहले BRS ने तेलंगाना को लूटा, अब कांग्रेस वाले लूट रहे हैं. BRS ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट का इतना बड़ा घोटाला किया, जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब इसकी जांच करने की बात कर रही थी लेकिन जैसे ही सरकार बनी कांग्रेस कालेश्वरम घोटाले की फाइलें दबाकर बैठ गई. जब कांग्रेस सत्ता में थी तब उन्होंने कैश फॉर वोट मामले की जांच को आगे नहीं बढ़ने दिया.