Lok Sabha Election: ‘पीएम मोदी ने 4-5 लोगों को दे दी देश की पूरी संपत्ति’, रायबरेली में बोलीं प्रियंका गांधी
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रियंका गांधी ने रायबरेली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
By ArbindKumar Mishra | May 15, 2024 2:20 PM
Lok Sabha Election: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संपत्ति 4-5 लोगों को सौंप दी. यहां तक कि उन्होंने नोटबंदी भी लागू कर दी, जिससे छोटे व्यवसायों और महिलाओं को बहुत परेशानी हुई. उन्होंने कहा, इन 10 वर्षों में आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, लेकिन आपको न्यूज चैनलों पर सारी अच्छी चीजें दिखाई जाती हैं.
पीएम मोदी ने कभी भी गांव का दौरान नहीं किया : प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्ष में उन्होंने एक बार भी किसी गांव का दौरा नहीं किया या किसी किसान से उसकी समस्याएं नहीं पूछीं.
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses a public rally in Raebareli.
She says, "… He has handed over the nation's wealth to 4-5 people… He even implemented demonetisation which caused a lot of trouble to small businesses and women… Your… pic.twitter.com/hYmNp6rQJ9
रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के बीच मुकाबला
रायबरेली सिट से कांग्रेस ने राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि यहां से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा. जबकि बसपा ने यहां से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है. यहां से अधिकतर सांसद कांग्रेस के ही रहे हैं. सोनिया गांधी 2004 से लगातार रायबरेली से जीतकर सांसद बनी हैं. उससे पहले 1996 से 1999 तक बीजेपी के पास यह सीट थी. रायबरेली से सबसे पहले फिरोज गांधी जीकर संसद भवन पहुंचे थे. 2019 में सोनिया गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को भारी अंतर से हरायी थीं. सोनिया गांधी को 534918 वोट मिले थे, जबकि दिनेश प्रताप सिंह को केवल 367740 वोट मिले थे.
रायबरेली में 20 को मतदान
रायबरेली लोकसभा सीट पर वोटिंग पांचवें चरण में होना है. रायबरेली के साथ-साथ अमेठी में इसी चरण में मतदान होना है. इन दोनों सीट के अलावा 12 अन्य सीटों पर भी इसी दिन मतदान होगा.