Lok Sabha Election 2024: भाजपा में शामिल होने पर सुशील कुमार रिंकू ने कहा, मैंने जालंधर के विकास और तरक्की के लिए यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा, हम जालंधर को आगे लेकर जाएंगे और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जालंधर में लाएंगे. सुशील कुमार रिंकू ने आगे कहा, यह सच है कि मैंने जालंधर के लोगों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए क्योंकि मेरी पार्टी (आप) ने मेरा समर्थन नहीं किया. मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित हूं.
#WATCH | After joining BJP, Sushil Kumar Rinku says, "It is true that the promises I made to the people of Jalandhar were not fulfilled because my party (AAP) did not support me. I am impressed with the working style of PM Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah…" https://t.co/LDaRWU6ojL pic.twitter.com/HZUkJ6nnFC
— ANI (@ANI) March 27, 2024
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सुशील कुमार रिंकू
बीजेपी में शामिल होने के बाद सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.
#WATCH | Sushil Kumar Rinku and Sheetal Angural meet BJP national president JP Nadda in Delhi.
— ANI (@ANI) March 27, 2024
The two AAP leaders joined the BJP a short while ago. pic.twitter.com/OT1MS2iQFI
जालंधर से चुनाव लड़ने पर क्या बोले सुशील कुमार रिंकू
सुशील कुमार रिंकू ने कहा, मैं शुरू से ही विकास से जुड़ा रहा हूं. जालंधर के लोगों ने हमें जालंधर उपचुनाव में जिताया लेकिन मुझे निराशा है कि हम उनके लिए कुछ नहीं कर सके. सड़कें खराब हैं, सड़क पर गंदगी है, कचरे के पहाड़ हैं. अगर पार्टी के राष्ट्रीय नेता के कहने के बाद भी कचरे के उन पहाड़ों को नहीं हटाया जा सकता है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि नगर निगम और अन्य की स्थिति क्या होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जालंधर से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, अगर पार्टी मुझे मौका देती है, तो निश्चित रूप से.
#WATCH | AAP MP from Jalandhar (Punjab) Sushil Kumar Rinku joined BJP today.
— ANI (@ANI) March 27, 2024
He says, "I have been associated with development from the very beginning…People of Jalandhar made us victorious in Jalandhar by-elections but I am disappointed that we could not do anything for… pic.twitter.com/nAO6xxjGWG
हार के डर से बीजेपी विपक्षी पार्टियों को तोड़ रही : हरपाल सिंह चीमा
पंजाब से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू और पार्टी की विधायक शीतल अंगुराल के बीजेपी में शामिल होने पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, देश के लोगों के सामने एक बात बिल्कुल साफ है कि भारतीय जनता पार्टी इस संसदीय चुनाव में बुरी तरह हार रही है. पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के लिए कोई काम किया. चीमा ने कहा, बीजेपी हार रही है, इसलिए विपक्षी पार्टियों के लोगों को तोड़ रही है. उन्होंने कहा, बीजेपी ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. जब देश पूरी तरह से चुनावी मोड़ में चला गया है. कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं, उसी समय बीजेपी विपक्षी पार्टियों के नेता, सांसद और मंत्रियों को खरीद रही है. चीमा ने कहा, आगामी चुनाव में देश की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र