Rahul Gandhi: ‘बेरोजगार युवाओं को 1 लाख रुपये और एक साल की नौकरी’, तेलंगाना में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के नरसापुर मेडक में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बड़ी घोषणा की.
By ArbindKumar Mishra | May 9, 2024 7:17 PM
Rahul Gandhi: तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने युवाओं को एक साल की नौकरी और एक लाख रुपये देने का वादा किया. राहुल गांधी ने कहा, हम एक नई योजना ला रहे हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’, मतलब एक साल में कंपिनियों, पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, सरकारी अस्पतालों, दफ्तरों में हम हिंदुस्तान के सारे बेरोजगार युवाओं को अधिकार देने जा रहे हैं. उन्हें एक साल की नौकरी, बेहतरीन ट्रेनिंग और एक साल में 1 लाख रुपये उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे.
#WATCH | Telangana: Congress MP Rahul Gandhi while addressing the public meeting says, "Now we are bringing a new scheme – 'First Job Pakki', meaning in one year we are going to give rights to all the unemployed youth of India in companies, public sector, private sector,… pic.twitter.com/EiafWVED0d
राहुल गांधी ने 15 अगस्त तक 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का किया वादा
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से फिसलता जा रहा है और अब वह देश के युवाओं को ध्यान भटकाने के लिये कुछ नया नाटक करने की कोशिश करेंगे. एक वीडियो संदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने युवाओं से प्रधानमंत्री के प्रचार से विचलित न होने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि चार जून को एक बार जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ अपनी सरकार बना लेगा तो वह उन्हें 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरियां देने का काम शुरू कर देगी. गांधी ने कहा, देश के युवाओं! चार जून को ‘इंडिया’ की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे. नरेन्द्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना. ‘इंडिया’ की सुनो. नफरत नहीं, नौकरी चुनो.
भारती भरोसा योजना लाने का ऐलान किया
राहुल गांधी ने भारती भरोसा योजना का जिक्र किया और कहा, इस समय देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और मोदी ने वादा किया था कि वह दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. उन्होंने झूठ बोला और उन्होंने नोटबंदी की, गलत जीएसटी (माल एवं सेवा कर) लागू किया और पूरी तरह से (उद्योगपति गौतम) अदाणी जैसे लोगों के लिए काम किया. गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा,हम भारती भरोसा योजना ला रहे हैं. चार जून को ‘इंडिया’ सरकार का गठन होने जा रहा है और 15 अगस्त तक हम भारती भरोसा योजना के माध्यम से 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम शुरू कर देंगे.