Rahul Gandhi Wayanad Seat Result 2024: वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने सीपीआई की एनी राजा को तीन लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया है. राहुल गांधी को 647445 वोट मिले. एनी राजा को 283023 वोट मिला, उन्हें 364422 वोटों के अंतर से पराजय मिली है. पहले यह कहा जा रहा था कि राहुल गांधी के लिए राह आसान नहीं हैं, उनके सामने सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन हैं, लेकिन उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है. राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्टी के सक्रिय राजनेता हैं. राहुल अभी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं. राहुल गांधी ने की शुरुआती शिक्षा दिल्ली में ही हुई है, उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से इकोनाॅमिक्स में मास्टर डिग्री ली है. सुरक्षा कारणों से इनकी पढ़ाई में कई बार बाधाएं भी आई हैं, जिसकी वजह से इन्हें स्कूल और काॅलेज बदलना पड़ा है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो शपथपत्र दाखिल किया है, उसके अनुसार इनकी कुल संपत्ति 20 से अधिक है, जबकि इनपर 49 लाख से अधिक का लोन है. दर्ज आपराधिक मामलों की बात करें, तो इनपर 18 केस दर्ज हैं. राहुल गांधी का बचपन राजनीतिक माहौल में ही बीता है, लेकिन अधिकारिक रूप से इन्होंने राजनीति में प्रवेश 2004 में किया है.
संबंधित खबर
और खबरें