Lok Sabha Election 2024: ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को किया शर्मिंदा’, राजनाथ सिंह और नड्डा ने किया रोड शो
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के बुद्ध विहार, रिठाला में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन और सीएम केजरीवाल पर हमला बोला.
By ArbindKumar Mishra | May 23, 2024 2:11 PM
Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को शर्मिंदा किया है. भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी सीएम को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा गया हो. मुख्यमंत्री जेल जाते हैं और दावा है कि वह जेल से सरकार चलाएंगे, हमने घर से काम, ऑफिस से काम के बारे में सुना है, लेकिन हम पहली बार जेल से काम के बारे में सुन रहे हैं.
Defence Minister Rajnath Singh says, "Delhi CM Arvind Kejriwal has embarrassed the people of Delhi. In the history of India, this has never happened that a CM has been sent to jail in a corruption case…The Chief Minister goes to jail and claims that he will run the government… pic.twitter.com/0kfnSO9RyI
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, INDI गठबंधन दिन-प्रतिदिन समाप्त होते जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ 1 जून तक के लिए बाहर आए हैं, उसके बाद वे फिर जेल में होंगे. उन्होंने जिस प्रकार की हरकत की है उससे उन्होंने पूरी दिल्ली को शर्मिंदा किया है. उन्होंने कहा, योगेन्द्र चंदोलिया अपने संसदीय क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय व्यक्ति हैं, वे लंबे समय से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. यह बात पक्की है कि वे भारी मतों से जीत रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जाट चौपाल से पालम रेलवे स्टेशन तक किया रोड शो
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चौपाल से पालम रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के राष्ट्र विरोधी ताकतों से गहरे रिश्ते हैं. पंजाब चुनाव में भी आरोप लगा था कि उन्हें आतंकियों से फंडिंग मिली है, अरविंद केजरीवाल ने अब तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है. ये शहरी नक्सलवाद के उदाहरण हैं. उन्होंने एक बार फिर 400 से अधिक सीटें मिलने की बात दोहराई.