‘चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नेता जी नाराज, जानते हो भईया हमें लगता है यहां से इस नेता को टिकट मिलना चाहिए, अरे टिकट नहीं मिला तो पार्टी छोड़ दिया’, ये कुछ वाक्य ऐसे है जो इन दिनों अधिकतर गली-चौराहे पर लोगों के लगे जमावड़े से सुनने को मिल रहे है, कारण लोकसभा चुनाव 2024. लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार तय कर रही है, किसी का टिकट कट रहा है तो किसी को मिल रहा है. टिकट मिलने के आश्वासन पर कुछ नेता पार्टी बदल रहे है तो कुछ नेता टिकट कटने के दुख से, कुछ तो ऐसे भी है जिन्हें दुख तो है लेकिन वो जता नहीं पा रहे… लेकिन, इन सबके के बीच एक ऐसा सवाल है जिसपर शायद कोई चर्चा नहीं करता. जी हां, सवाल है कि आखिर ये टिकट होता क्या है जिसके लिए नेतागण कड़ी मेहनत करते है.
संबंधित खबर
और खबरें