बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से फेसबुक से नाराज चल रहे हैं. दरअसल वो फेसबुक के सारे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर खास अंदाज में की है.
T 2472 – Arre yaar FB .. tu kyun nahin khulta hai mare liye full mein .. dalna hai yaar usme kuch baatein meri .. !! pic.twitter.com/k6HkGkmtF0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 1, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने इसी समस्या को लेकर बीते 25 जून को भी ट्विटर पर शिकायत की थी. लेकिन लगता है फेसबुक उनकी सुन नहीं रहा है. परेशान होकर अमिताभ ने ट्विटर पर एक बार फिर अपनी शिकायत शायराना अंदाज में पेश की है. उन्होंने लिखा- अरे यार एफबी… तू क्यों नहीं खुलता है मेरे लिए फुल में… डालना है यार उसमें कुछ बातें मेरी!!
खास बात यह है कि इस ट्वीट के साथ बिग बी ने अपनी एक तस्वीर भी लगायी है, जिसमें उन्होंने सफेद बनियान पहन रखी है. उनके गले में सोने की चेन आैर दाहिने हाथ की बड़ी उंगली में सोने की अंगूठी नजर आ रही है.
भूरे बालों में नजर आ रहे अमिताभ की मुद्रा भी एेसी है, जैसे वह कोर्इ शायरी कर रहे हों. लगता है जैसे यह उनकी नयी फिल्म का लुक है.
इसके पहले 25 जून को बिग बी ने ट्विटर पर लिखा था- हेलो फेसबुक. जागो. मेरा फेसबुक पेज पूरी तरह नहीं खुल रहा है. यह कई दिनों से हो रहा है! शिकायत करने के लिए इस माध्यम का उपयोग करना पड़ा.’
@Facebook से नाराज अमिताभ बच्चन ने #Twitter पर कुछ यूं कर डाली शिकायत…
गौरतलब है कि 74 वर्षीय अमिताभ को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर 2.6 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अभिनेता के 2.75 करोड़ फॉलोवर्स हैं. वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले अभिनेता हैं.
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बहुत एक्टिव हैं. यही नहीं, वह एक नियमित ब्लॉगर भी हैं. अमिताभ कुछ दिनों पहले ही आमिर खान के साथ माल्टा में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तांन’ की शूटिंग पूरी कर स्वदेश लौटे हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में