”रोडीज ” विजेता श्वेता को एक्टिंग का शौक नहीं

मुंबई : श्वेता मेहता रोमांचकारी रियलिटी शो ‘रोडीज’ के वर्तमान सत्र की विजेता हैं, लेकिन दूसरे प्रतियोगी जहां अभिनय की तरफ मुड़ जाते हैं, वहीं उन्हें अभिनय में कोई रुचि नहीं है.... श्वेता एमटीवी रोडीज राइजिंग के 14वें सत्र की विजेता हैं और उनका कहना है कि फिल्मों या धारावाहिक में जाने के बजाय वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 9:34 PM
an image

मुंबई : श्वेता मेहता रोमांचकारी रियलिटी शो ‘रोडीज’ के वर्तमान सत्र की विजेता हैं, लेकिन दूसरे प्रतियोगी जहां अभिनय की तरफ मुड़ जाते हैं, वहीं उन्हें अभिनय में कोई रुचि नहीं है.

श्वेता एमटीवी रोडीज राइजिंग के 14वें सत्र की विजेता हैं और उनका कहना है कि फिल्मों या धारावाहिक में जाने के बजाय वह कपड़े के अपने व्यवसाय में जायेंगी.

श्वेता ने बताया, मैं रियलिटी शो करना चाहती हूं लेकिन निश्चित तौर पर मैं अभिनय के लिए इच्छुक नहीं हूं. मुझे दूसरे सपने भी पूरे करने हैं.

अभिनय से मुझे ज्यादा लोकप्रियता और धन मिल सकता है लेकिन मैं उसके लिए इच्छुक नहीं हूं.

उन्होंने कहा, मैं अपने कपड़े का व्यवसाय करना चाहती हूं और मैंने निवेशक भी ढूंढ लिये हैं. अगर यह चल गया तो अच्छा है क्योंकि मैं उसमें इच्छुक हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version