बॉलीवुड में ‘भारत कुमार’ के नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार का आज जन्मदिन है. वे आज 80 वर्ष के हो गये. मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है, लेकिन दिलीप कुमार से प्रभावित होकर उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार कर लिया. उनकी फिल्मों में देशभक्ति की भावना प्रमुखता से उजागर होती थीं. भारत कुमार का नाम उन्हें 1965 में आयी ‘शहीद’ से मिली. यह फिल्म भगत सिंह के जीवन पर आधारित थी. इसके अतिरिक्त मनोज कुमार ने उपकार, क्रांति और पूरब-पश्चिम जैसी फिल्में भी बनायी, जो देशभक्ति पर आधारित थे.
संबंधित खबर
और खबरें