टीवी शो ”महाकाली” के गगन कंग और अरिजीत सिंह की कार एक्सीडेंट में मौत
टीवी शो ‘महाकाली : अंत ही आरंभ है’ केदो कलाकारों की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी.मृतकों के नाम गगन कंग और अरिजीत सिंह है. बताते चलें कि इस शो में गगन देवराज इंद्र की भूमिका में नजर आतेथे, जबकि अरिजीत नंदी की भूमिका निभाते थे.... बताया जाता है कि शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 10:17 PM
टीवी शो ‘महाकाली : अंत ही आरंभ है’ केदो कलाकारों की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी.मृतकों के नाम गगन कंग और अरिजीत सिंह है. बताते चलें कि इस शो में गगन देवराज इंद्र की भूमिका में नजर आतेथे, जबकि अरिजीत नंदी की भूमिका निभाते थे.
बताया जाता है कि शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर इनकी फिएट लीनिया कार का एक कंटेनर से उस समय एक्सीडेंट हो गया,जब ये दोनों उमरगांव से शूटिंग करके मुंबई लौट रहे थे. एक्सीडेंट के बाद कार की हालत बहुत खराब थी.
Maharashtra: 3 people dead after a container hit a car on Mumbai- Ahmedabad highway near Palghar's Manor town. pic.twitter.com/JkXuNMzQCw