‘बिग बॉस’ में हुई सपना चौधरी की इंट्री, कहा गंदगी मेरे कपड़े में नहीं, लोगों की …

कल से कलर्स चैनल पर ‘बिग बॉस 11’ की धमाकेदार शुरुआत हो गयी. ‘बिग बॉस’ के प्रशंसक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. होस्ट को लेकर गॉसिप भी बहुत हुए लेकिन अंतत: होस्टिंग सलमान खान ही कर रहे हैं. इस बार ‘बिग बॉस 11’ में जिस कंटेस्टेंट पर सबकी नजर है वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 1:31 PM
an image

कल से कलर्स चैनल पर ‘बिग बॉस 11’ की धमाकेदार शुरुआत हो गयी. ‘बिग बॉस’ के प्रशंसक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. होस्ट को लेकर गॉसिप भी बहुत हुए लेकिन अंतत: होस्टिंग सलमान खान ही कर रहे हैं. इस बार ‘बिग बॉस 11’ में जिस कंटेस्टेंट पर सबकी नजर है वह है हरियाणा की मशहूर रागिनी सिंगर और डांसर सपना चौधरी.

KBC-9 : …जब अमिताभ की फिल्म के इस गाने को नहीं पहचान पायीं शिल्पा शेट्टी

वह काफी दिनों तक आईसीयू में रहीं थीं. कल ‘बिग बॉस’ के पहले शो में सपना चौधरी से सलमान ने जहर खाने का कारण भी पूछा था, इसपर सपना ने कहा कि उस वक्त जो कुछ हुआ था, वह उसे झेल नहीं सकीं थीं. सलवार कमीज पहनकर सलमान के साथ ठुमके लगाने के बाद सपना ने कहा कि वह इन्हीं कपड़ों में डांस करती हैं, गंदगी उनमें नहीं लोगों की नजर में है. सपना चौधरी का कहना है कि वह लगभग नौ साल की थीं, तभी से स्टेज शो कर रही हैं और इसी से उनका परिवार चल रहा है. सपना हमेशा एक ही तरह के सलवार कमीज पहनकर शो करती हैं.

#So_Sad : दोबारा जुड़वा बच्चों की मां बनी सेलिना जेटली ने खो दिया एक बेटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version