एकदूजे के हुए शोएब और दीपिका कक्‍कड़, जानें ”ससुराल…” फेम एक्‍ट्रेस के बारे में 7 खास बातें

‘ससुराल सिमर का’ की सिमर एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ ने पूरी रीति-रीवाज से ब्‍वॉयफेंड शोएब इब्राहिम संग निकाह कर लिया. हाल ही में वेंडिग के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें ये कपल एकदूसरे के साथ हर पल को इंज्‍वॉय कर रहे हैं. दीपिका और शोएब की इंटरव्यू रीलीजन मैरिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 3:31 PM
an image

‘ससुराल सिमर का’ की सिमर एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ ने पूरी रीति-रीवाज से ब्‍वॉयफेंड शोएब इब्राहिम संग निकाह कर लिया. हाल ही में वेंडिग के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें ये कपल एकदूसरे के साथ हर पल को इंज्‍वॉय कर रहे हैं. दीपिका और शोएब की इंटरव्यू रीलीजन मैरिज है इस कारण हिंदू और मुस्‍लिम दोनों रीति-रिवाज से शादी में हल्दी से लेकर निकाह तक की सभी रस्में हुईं.

दीपिका टीवी इंडस्‍ट्री का एक जानामाना नाम है. उनकी फैन फ्लोविंग भी अच्‍छी-खासी है. इस कपल की शादी का रिसेप्‍शन 26 फरवरी को मुंबई के जुहू स्थित प्रिसेंस होटल में होगा. रिसेप्‍शन पार्टी में ‘ससुराल सिमर का’ की पूरी स्‍टारकास्‍ट को इन्विटेशन भेजा गया है. दीपिका-शोएब की डेस्टिनेशन वेडिंग लखनऊ के 100 किलो मीटर स्थित मौदाहा में हुई. जानें दीपिका के बारे में 7 दिलचस्‍प बातें…

1. दीपिका कक्‍कड़ का जन्‍म 6 अगस्‍त को पुणे में हुआ था. दीपिका के पिता आर्मी ऑफिसर हैं. दीपिका ग्रेजुएशन के बाद से ही एयरहोस्‍टेस बनने का ख्‍वाब देखती थी. ग्‍लैमर की दुनिया में आने से पहले वे 3 साल तक इंडियन एयरलाइंस में एयरहोस्‍टेस रह चुकी हैं.

2. दीपिका ने रौनक सैमसन को डेट करने के बाद उनसे शादी कर ली थी. दीपिका और रौनक एक ही एयरलाइंस में काम करते थे. लेकिन दोनों का रिश्‍ता दो साल बाद ही टूट गया. साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था.

3. अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी दीपिका ने अब नयी जिंदगी की शुरुआत की है. ‘ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

4. शोएब ने अपने घरवालों की मौजूदगी में ‘नच बलिए'(2017) के सेट पर दीपिका को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. बता दें कि शोएब को लोगों ने ‘ससुराल सिमर का’ में दीपिका के पति ‘प्रेम’ के रोल में देखा है.

5. दीपिका आज टीवी जगत का एक पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने टीवी सीरीयल ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से डेब्‍यू किया था. इसके बाद वे ‘अगले जन्‍म मोहे बिटिया ही कीजो’ में रेखा का किरदार निभाया था. साल 2011 में वे ‘ससुराल सिमर का’ से जुड़ी. साल 2017 में उन्‍होंने यह शो छोड़ दिया था.

6. वे डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के आठवें सीजन में नजर आई थी. इसके अलावा ‘नच बलिये’ और ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में नजर आई थीं.

7. दीपिका अपने किरदार के लिए कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं. दीपिका टीवी की एक खूबसूरत अदाकारा के तौर पर जानी जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version