जाह्नवी और खुशी की ”मॉम” श्रीदेवी को मरणोपरांत मिला नेशनल अवॉर्ड, जानें…!

शुक्रवार को हुए 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में श्रीदेवी को मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. श्रीदेवी को वर्ष 2017 में आयी उनकी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के लिए यह अवॉर्ड दिया गया.... रवि उदावर के निर्देशन में बनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में श्रीदेवी ने एक मां का किरदार निभाया था. फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 5:18 PM
feature

शुक्रवार को हुए 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में श्रीदेवी को मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. श्रीदेवी को वर्ष 2017 में आयी उनकी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के लिए यह अवॉर्ड दिया गया.

रवि उदावर के निर्देशन में बनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में श्रीदेवी ने एक मां का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार का नाम देवकी साराभाई था, जो अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय का बदला लेती है.

7 जुलाई 2017 को 4 भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को 63वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में 6 नॉमिनेशन्स मिले थे. इसी फिल्म में शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक देने के लिए एआर रहमान को भी पुरस्कार दिया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे, जिन्होंने डिटेक्टिव दयाशंकर की भूमिका निभायीथी.

मालूम हो कि बीते 24 फरवरी को एक्ट्रेस श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गयी थी. वह एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गयी हुई थीं.

दो बेटियों, जाह्नवी और खुशी कपूर की मां श्रीदेवी को उनके निधन के लगभग 2 महीने बाद उन्हें फिल्म ‘मॉम’ के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है. वहीं, द‍िवगंत अभिनेता व‍िनोद खन्‍ना को दादा साहेब फाल्‍के नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड दिया गया है.

बहरहाल, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने शुक्रवार दोपहर 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों कीघोषणा की. इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अमित वी मसुरकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘न्यूटन’ को मिला.

इस फिल्म में लीड रोल में राजकुमार राव नजर आये थे. इसी फिल्म में एक सैनिक का किरदार निभानेवाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी को उनके शानदार काम के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version