विश्व युद्ध के कारण वर्ष 1942 और 1946 में विश्व कप का आयोजन नहीं हो सका. 12 साल बाद फिर से विश्व कप फुटबॉल के आयोजन का विचार फीफा को आया और उसने मेजबानी ब्राजील को सौंपी गयी, पर खिताब उरुग्वे ने जीता. फीफा ने दक्षिणी अमेरिकी देश को मेजबानी सौंपने को सोचा और ब्राजील को यह मौका मिला. इस बार ट्रॉफी का नामकरण किया गया और नाम दिया गया जूल्स रिमे कप. जूल्स रिमे विश्व कप के फाउंडर थे और उस समय वे फीफा के अध्यक्ष भी थे.
संबंधित खबर
और खबरें