मुंबई : एबीसी स्टूडियोज ने प्रियंका चोपड़ा की टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के सबसे ताजा एपिसोड में ‘भारतीय राष्ट्रवादियों’ को न्यूयाॅर्क के मैनहटन में कश्मीर से जुड़े एक सम्मेलन से ठीक पहले एक आतंकी हमला करने की योजना बनाते और उसके लिए पाकिस्तान को फंसाते दिखाने के लिए माफी मांगी है.
टीवी सीरिज के भारतीय प्रशंसकों ने ‘दि ब्लड ऑफ रोमियो’ ऐपिसोड की कड़ी आलोचना की. उन्होंने भारत को नकारात्मक रूप में दिखाने वाली कहानी का हिस्सा होने के लिए प्रियंका की भी आलोचना की. भारतीय प्रशंसकों ने कहा कि ‘क्वांटिको’ के लेखकों ने बिना किसी व्यापक समझ के भारत-पाकिस्तान के मुद्दे को लेकर हस्तक्षेप किया.
एबीसी नेटवर्क ने एक बयान में कहा, एबीसी स्टूडियोज एवं ‘क्वांटिको’ के कार्यकारी निर्माता हमारे सबसे नये एपिसोड ‘द ब्लड ऑफ रोमियो’ के कारण आहत हुए हमारे प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं. बयान में कहा गया, ‘क्वांटिको’ एक काल्पनिक रचना है. कार्यक्रम में कई अलग-अलग जातीयता एवं पृष्ठभूमि वाले नकारात्मक किरदार दिखाए जाते रहे हैं, लेकिन इस मामले में हमने अनजाने में एक जटिल राजनीतिक मुद्दे में हस्तक्षेप किया, जिसका हमें अफसोस है. हम निश्चित रूप से किसी को आहत नहीं करना चाहते थे.
निर्माताओं ने कहा कि एेपिसोड के लिए प्रियंका को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए क्योंकि उनका इसपर कोई नियंत्रण नहीं था. उन्होंने कहा, एपिसोड से काफी भावनाएं आहत हुईं, जिनका निशाना गलत रूप से प्रियंका चोपड़ा बनीं जिन्होंने ना तो कार्यक्रम की रचना की, ना ही उसे लिखा या उसका निर्देशन किया. उनकी कार्यक्रम के कलाकारों के चयन में या सीरिज में दिखायी जाने वाली कहानी में कोई भूमिका नहीं होती.
यहां यह जानना गौरतलब है कि टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ में फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के एक डायलॉग पर बवाल मच गया है और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है.
डायलॉग कुछइस तरह है-
यह पाकिस्तानी नहीं है और इसके गले में रुद्राक्ष की माला है. यह माला किसी पाकिस्तानी मुसलमान के गले में नहीं हो सकती. यह एक भारतीय राष्ट्रवादी है, जो पाकिस्तान को फंसा रहा है.
यह डायलॉग प्रियंका ने अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन के पांचवें एपिसोडमेंबोला है. यह क्लिप वायरल हो गयीहै और प्रियंका लोगों के निशाने पर आ गयी हैं.
इसके बाद #BoycottQuantico और #ShameOnYouPriyankaChopra जैसे हैशटैग के साथ ट्रोल किया जा रहा है.प्रियंका की आलोचना यह कह कर की जा रही है कि उन्होंने कुछ पैसों की खातिर इंटरनेशनल शो में देश की बेइज्जती की है. वैसे इस पूरे मामले में प्रियंका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
मालूमहो कि प्रियंका ने इस शो में एफबीआई एजेंट की भूमिका निभायी है. उनकी टीम कुछ लोगों पकड़ती है. उन्हें संदेह है कि ये पाकिस्तानी है. तभी एक के गले में रुद्राक्ष की माला दिखती है और प्रियंका का यह संवाद सुनाई देता है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में