सोची : स्पेन के खिलाफ फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में हैट्रिक लगाकर पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चार विश्व कप में गोल करने वाले दुनिया के चौथे फुटबालर बन गये. पुर्तगाल के कप्तान ने कल स्पेन से 3 – 3 से ड्रा खेलने के बाद कहा ,‘ मैं बहुत खुश हूं. अपने नाम एक और रिकार्ड करके अच्छा लग रहा है .’ उनसे पहले ब्राजील के पेले, जर्मनी के यूवी सीलेर और मिरोस्लाव क्लोसे यह कारनामा कर चुके हैं .
संबंधित खबर
और खबरें