मुंबई : आज यानी 17 जून को फादर्स डे है. हर कोई फादर्स डे को अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है और अपने पिता को इसके लिए शुभकामनाएं दे रहा है और खुद के जीवन में उनका महत्व बता रहा है. अभिनेत्री प्रिटी जिंटा ने भी अपने अंदाज में आज फादर्स डे को सेलिब्रेट किया. उन्होंने ट्विटर परअपनेपिता को संबोधित करते हुए लिखा – जो किसी व्यक्ति के हृदय में रहते हैं वे मरते नहीं है, धन्यवाद कि आपने मुझे स्वयं का सम्मान करना सिखाया, आपने मुझे सही चीजों के लिए लड़ना सिखाया, आपने मुझे मजबूत व स्वतंत्र बनाया और सबसे महत्वपूर्ण यह कि आपने मुझे ईमानदारी व दयाशीलता का महत्व सिखाया. आपसे मैं हमेशा प्यार करूंगी और आपको मिस करूंगी, आप हमेशा मेरे हीरो हैं, हैप्पी फादर्स डे.
संबंधित खबर
और खबरें