जर्मनी, स्पेन या ब्राजील बनेगा विश्व चैंपियन, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुबोध कुमार महतो ने की भविष्यवाणी

रांची : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुबोध कुमार महतो पिछले दिन अपने गृहनगर रांची में थे. पिछले दिनों सुबह करीब सात बजे मोरहाबादी में उनसे मुलाकात हुई. वह खुद को फिट रखने के लिए यहां स्विमिंग करने आये थे. इस क्रम में इस्ट बंगाल और ओजोन फुटबॉल क्लब बेंगलुरु की ओर से खेल चुके सुबोध से फीफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 7:36 AM
an image

रांची : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुबोध कुमार महतो पिछले दिन अपने गृहनगर रांची में थे. पिछले दिनों सुबह करीब सात बजे मोरहाबादी में उनसे मुलाकात हुई. वह खुद को फिट रखने के लिए यहां स्विमिंग करने आये थे. इस क्रम में इस्ट बंगाल और ओजोन फुटबॉल क्लब बेंगलुरु की ओर से खेल चुके सुबोध से फीफा विश्व कप-2018 को लेकर भी चर्चा हुई. इस बार विश्व कप कौन जीत सकता है, कौन सी टीम उनकी पसंदीदा है पर सुबोध महतो ने खुल कर बात की.

सवाल : क्या लगता है फीफा विश्व कप में कौन-सी टीम चैंपियन बनेगी?
2014 की चैंपियन जर्मनी की टीम इस बार भी चैंपियन बन सकती है. उनकी तैयारी अच्छी है. टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो फॉर्म में हैं. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ी भरे हुए हैं. हालांकि स्पेन और ब्राजील की टीम भी चैंपियन बनने की रेस में होंगे.
सवाल : अर्जेंटीना के बारे में क्या कहना है?
अर्जेंटीना की टीम भी अच्छी है, लेकिन उनके पास मैसी के अलावा एक-दो खिलाड़ी ही हैं, जो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इसलिए अर्जेंटीना की टीम अंतिम चार तक भी पहुंचती है, तो उनके लिए यह अचीवमेंट होगा.
सवाल : आपकी पसंदीदा टीम कौन-सी है?
मेरी पसंदीदा टीम ब्राजील है. ब्राजील की टीम काफी मजबूत है. टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार फिलहाल चोटिल हैं, लेकिन वह जल्द वापसी करेंगे.
सवाल : रांची में फुटबॉल का माहौल कैसा है?
रांची में फुटबॉल का माहौल बदला है. अब पहले से ज्यादा लीग मैच होने लगे हैं. हालांकि यहां अकादमी खोलने की जरूरत है. अच्छे फुटबॉलर आगे आ रहे हैं, लेकिन उन्हें एक्सपोजर नहीं मिल रहा है.
सवाल : आप भी रांची के हैं. रांची के युवा फुटबॉलरों के लिए कोई संदेश?
फुटबॉल में करियर बनाना है, तो खूब पसीना बहाना पड़ेगा. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, इसलिए खूब मेहनत करें.
सवाल : फीफा विश्व कप फुटबॉल शुरू हो गया है. आप इसे कैसे इन्जॉय कर रहे हैं?
फिलहाल मैं फ्री हूं. ईस्ट बंगाल के बाद ओजोन एफसी से भी मेरा कांट्रैक्ट खत्म हो चुका है. दोस्तों के साथ लुत्फ उठा रहा हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version