100वें मैच में सऊदी के खिलाफ होंगी सुआरेज पर नजरें

रोस्तोव ऑन डॉन (रूस) : विश्व कप में कई बार चर्चा के केंद्र में रहने वाले लुई सुआरेज बुधवार को यहां अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में उरूग्वे को सऊदी अरब पर जीत दिला कर उसकी फीफा विश्व कप 2018 के नॉकआउट में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे. अगर अंतिम क्षणों में कुछ भयावह नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 7:34 AM
an image

रोस्तोव ऑन डॉन (रूस) : विश्व कप में कई बार चर्चा के केंद्र में रहने वाले लुई सुआरेज बुधवार को यहां अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में उरूग्वे को सऊदी अरब पर जीत दिला कर उसकी फीफा विश्व कप 2018 के नॉकआउट में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे. अगर अंतिम क्षणों में कुछ भयावह नहीं घटता है, तो सुआरेज उरूग्वे की तरफ से मैचों का शतक पूरा कर लेंगे.

रोस्तोव एरेना में होनेवाला ग्रुप ए का यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उरूग्वे ने अपने पहले मैच में मिस्र को 1-0 से हराया था, जबकि सऊदी अरब मेजबान रूस से 0-5 से हार गया था. सुआरेज की उपलब्धि वाले इस मैच में उरूग्वे विजय अभियान जारी रखकर अंतिम 16 में जगह पक्की करने की कोशिश करेगा.

सऊदी अरब भी रूस के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर उलटफेर की संभावना के साथ मैदान पर उतरेगा और अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने का प्रयास करेगा. उसके सामने हालांकि सुआरेज जैसे दमदार खिलाड़ियों की चुनौती होगी जो इस बार के विश्व कप को अपने लिए यादगार बनाना चाहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version