FIFA World Cup : रूस विश्व कप में अब तक हो चुके हैं आठ आत्मघाती गोल, टूटा 1998 का रिकॉर्ड
मॉस्को : रूस में खेले जा रहे 21वें विश्व कप फुटबॉल में ग्रुप स्टेज मैचों में ही आत्मघाती गोल (खुद अपनी ही टीम के खिलाफ गोल) का नया रिकॉर्ड बन गया है. अब तक विश्व कप के दौरान आठ आत्मघाती गोल हुए हैं, जो सभी विश्व कप में अधिक है. नया रिकॉर्ड बुधवार को मैक्सिको […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 7:58 AM
मॉस्को : रूस में खेले जा रहे 21वें विश्व कप फुटबॉल में ग्रुप स्टेज मैचों में ही आत्मघाती गोल (खुद अपनी ही टीम के खिलाफ गोल) का नया रिकॉर्ड बन गया है. अब तक विश्व कप के दौरान आठ आत्मघाती गोल हुए हैं, जो सभी विश्व कप में अधिक है. नया रिकॉर्ड बुधवार को मैक्सिको और स्वीडन के बीच खेले गये मुकाबले में बना.
स्विट्जरलैंड और कोस्टारिका के बीच खेले गये मुकाबले में इस रिकॉर्ड को और ऊंचाई मिल गयी. वास्तव में आत्मघाती गोल एक ऐसी चीज है, जिसके साथ कोई खिलाड़ी सपने में भी अपना नाम जोड़ना नहीं चाहेगा, लेकिन न चाहते हुए भी टीमें और खिलाड़ी इसका शिकार हो ही जाते हैं. बुधवार को मैक्सिको के एडसन अल्वारेज के माथे पर आत्मघाती गोल का कलंक लग. एडसन अल्वारेज ने खेल के 74वें मिनट में स्वीडन के खिलाफ अपनी ही टीम पर गोल कर लिया.