सेमीफाइनल में हारने के बाद बोले बेल्जियम के कोच किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया

पीटसबर्ग : बेल्जियम के कोच राबर्तो मार्तिनेज ने फ्रांस के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में एक गोल से मिली हार के बाद कहा कि तकदीर ने उनकी टीम का साथ नहीं दिया. मार्तिनेज ने कहा ,‘ यह काफी कड़ा मुकाबला था. इसमें कोई बड़े निर्णायक पल नहीं आये. एक एक खराब पल ने सब कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 11:17 AM
feature


पीटसबर्ग :
बेल्जियम के कोच राबर्तो मार्तिनेज ने फ्रांस के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में एक गोल से मिली हार के बाद कहा कि तकदीर ने उनकी टीम का साथ नहीं दिया. मार्तिनेज ने कहा ,‘ यह काफी कड़ा मुकाबला था. इसमें कोई बड़े निर्णायक पल नहीं आये. एक एक खराब पल ने सब कुछ बदल दिया. ‘

उन्होंने कहा ,‘फ्रांस के डिफेंस को श्रेय जाता है जिसने हमें इतने मूव के बावजूद गोल नहीं करने दिया. हमारी किस्मत ने साथ नहीं दिया. बस यही फर्क था.’ उन्होंने कहा ,‘ इस हार के बावजूद मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, मैं फ्रांस को बधाई देता हूं और फाइनल के लिए शुभकामना भी.’ बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार ब्राजील को हराया था.

FIFA World Cup : दूसरा सेमीफाइनल आज, फाइनल का टिकट कटाने उतरेगा इंग्लैंड, चौंका सकता है क्रोएशिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version