सेंट पीटर्सबर्ग : इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट ने स्वीकार किया कि कोई भी टीम विश्व कप में तीसरे स्थान का मैच नहीं खेलना चाहती, लेकिन शनिवार को बेल्जियम को हरा कर वे विश्व कप से जीत के साथ विदा लेना चाहेंगे. क्रोएशिया से अतिरिक्त समय में 2-1 से हारने के बाद इंग्लैंड विश्व कप फाइनल में जगह नहीं बना सका. वहीं बेल्जियम को दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने एक गोल से मात दी. साउथगेट ने कहा : ईमानदारी से कहूं, तो कोई टीम यह मैच नहीं खेलना चाहती. उन्होंने हालांकि कहा कि इंग्लैंड जीत के तेवरों के साथ उतर कर 1966 के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा. उन्होंने कहा : हम ऐसा खेलेंगे कि देशवासियों को इस पर फख्र हो. इसमें कोई शक नहीं है. हर बार देश के लिए खेलते समय हम फख्र के साथ खेलना और जीतना चाहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें