Netflix पर आयेगी Bahubali से पहले की कहानी

मुंबई : ‘बाहुबली’ के प्रशंसकों को नेटफ्लिक्स की नयी सीरीज में एक बार फिर माहिष्मति साम्राज्य को देखने का मौका मिल सकता है.... एसएस राजामौली के निर्देशन में दो हिस्सों में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की प्रीक्वल में शिवगामी की यात्रा दिखायी जायेगी. नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज की घोषणा आज की. नेटफ्लिक्स को पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:22 PM
an image

मुंबई : ‘बाहुबली’ के प्रशंसकों को नेटफ्लिक्स की नयी सीरीज में एक बार फिर माहिष्मति साम्राज्य को देखने का मौका मिल सकता है.

एसएस राजामौली के निर्देशन में दो हिस्सों में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की प्रीक्वल में शिवगामी की यात्रा दिखायी जायेगी. नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज की घोषणा आज की.

नेटफ्लिक्स को पहले ही इसके दो संस्करण का ऑर्डर मिल चुका है. ‘बाहुबली बिफोर द बिगनिंग’ वास्तव में ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ की प्रीक्वल होगी.

यह प्रीक्वल आनंद नीलकांतन की किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ पर आधारित होगी. सीरीज के एक संस्करण में नौ एपिसोड होंगे. इसमें विद्रोही और प्रतिशोधी लड़की से एक बुद्धिमान और अद्वितीय रानी बनने की शिवगामी की यात्रा दिखायी जायेगी.

नेटफ्लिक्स ने इसके लिए ‘बाहुबली’ के निर्माण में शामिल आर्का मीडिया वर्क्स और राजामौली के साथ टीम बनायी है. देवा कट्टा और प्रवीण सतारु इन सीरीज का सह-निर्देशन करेंगे. प्रीक्वल को लेकर राजमौली काफी आशान्वित हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version