दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर दी दिवाली की ऐसे बधाई कि हो गयी ट्रोल

मुंबई : खुद को आकर्षित बनाने के लिए सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के अजीबो-गरीब तस्वीर डालते हैं कि उन्हें नाहक ही ट्रोलरों का शिकार हो जाना पड़ता है. बॉलीवुड की अदाकारा दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीर के साथ दिवाली की बधाई दी कि उसे लेकर वह ट्रोलरों की शिकार हो गयीं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 10:59 PM
an image

मुंबई : खुद को आकर्षित बनाने के लिए सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के अजीबो-गरीब तस्वीर डालते हैं कि उन्हें नाहक ही ट्रोलरों का शिकार हो जाना पड़ता है. बॉलीवुड की अदाकारा दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीर के साथ दिवाली की बधाई दी कि उसे लेकर वह ट्रोलरों की शिकार हो गयीं.

दरअसल, बागी फेम बॉलीवुड अदाकारा दिशा पटानी ने नये ट्रेंड के नाम पर ऐसी ड्रेस पहनकर लोगों को दिवाली की बधाई दीं कि लोग उन्हें पसंद करने की बजाय ट्रोल करना शुरू कर दिये. इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर को देखने वालों में से कुछ लोगों ने तो उन पर भारतीय वेशभूषा की सादगी खत्म करने का आरोप लगाने में भी गुरेज नहीं की. अन्य सेलिब्रिटियों के जैसा उन्होंने भी अपने फैंस को दिवाली की बधाई के लिए यह पोस्ट डाला था.

इस तस्वीर में दिशा ने भारतीय स्टाइल के लहंगे और उसके ऊपर स्पोर्ट्स ब्रा पहन रखी है. लहंगा की खूबसूरती उसकी चोली और चुन्नी से बनती है, लेकिन इस स्पोर्ट्स ब्रा ने ड्रेस का लुक बिगाड़ दिया. उनकी इसी तस्वीर को देखकर ट्रोलरों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. हालांकि, इस तस्वीर में दिशा कमोवेश सुंदर ही दिख रही हैं, लेकिन वेशभूषा को लेकर ट्रोलरों ने जोरदार कमेंट किये. हालांकि, ट्रोलरों के कमेंट्स के बाद दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कमेंट सेक्शन को ही हटा दिया.

एक ट्रोलर ने अपने कमेंट में लिखा है कि दिवाली में तो ठीक कपड़े पहन लेतीं. वहीं, ट्रोलरों के कमेंट्स के बीच उनके कई प्रशंसकों ने भी उनकी तस्वीर की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उन्हें हर तरह के कपड़े पहनने का अधिकार है. एक प्रशंसक ने लिखा आग लगा दी…फायर.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version