Article 15 : अगली फिल्म में पुलिसवाले बने नजर आयेंगे आयुष्मान खुराना, पूरी की शूटिंग

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को ‘आर्टिकल 15’ की शूटिंग पूरी कर ली. अभिनेता ने कहा कि अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए प्रासंगिक है और महत्व रखती है.... इस फिल्म में खुराना पहली बार पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आयेंगे. अभिनेता ने ट्विटर पर कहा कि भारतीय सिनेमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 10:43 PM
an image

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को ‘आर्टिकल 15’ की शूटिंग पूरी कर ली. अभिनेता ने कहा कि अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए प्रासंगिक है और महत्व रखती है.

इस फिल्म में खुराना पहली बार पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आयेंगे. अभिनेता ने ट्विटर पर कहा कि भारतीय सिनेमा की प्रासंगिक और अहम फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

मुझे यह मौका देने और पुलिसकर्मी की इतनी वास्तविक भूमिका लिखने के लिए अनुभव सिन्हा का शुक्रिया. ‘आर्टिकल 15’ को सिन्हा की बहुत महत्वाकांक्षी फिल्म बताया जा रहा है.

वह पहली बार खुराना के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम नासीर, आशीष वर्मा, सुशील पांडे, सुब्रज्योति भारत और जीशान अयूब भी हैं. इस फिल्म के निर्माता बनारस मीडिया वर्क्स हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version