बॉलीवुड में इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काअफेयर हॉट केक बना हुआ है. इस बीच हाल ही में दोनों को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के बाहर देखा गया. हॉस्पिटल के बाहर दोनों एक्टर्स को कैजुअल ड्रेस में स्पॉट किया गया.
ऐसे में दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल होनालाजिमी था. वायरल हो रही इन तस्वीरों में अर्जुन जहां व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक कैप में नजर आ रहे हैं, वहीं मलाइका अरोड़ा पिंक कलर की लूज टीशर्ट और व्हाइट ट्राउजर्स में दिखीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन और मलाइका ने हॉस्पिटल के मेन गेट के बजाय बैक गेट से इंटर किया.
वायरल हो रही इन तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं कि ये दोनों एक्टर्स एक साथ हॉस्पिटल में क्या कर रहे थे. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि दोनों हॉस्पिटल क्यों गये थे.
मालूम हो कि कुछ ही दिनों पहले मलाइका मालदीव में हॉलीडे मना कर वापस आयी हैं. ऐसा बताया जाता है कि इस दौरान अर्जुन भी मलाइका के साथ थे. वैसे माना यह भी जा रहा है कि सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मालदीव में मलाइका अपनी बैचलर्स को इंज्वॉय करने गयी थीं.
इस दौरान मालदीव से मलाइका ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिनपर उन्हें ट्रोल भी किया गया. वहीं, मालदीव से लौटने के बाद मलाइका की इंस्टाग्राम पोस्ट भी काफी कुछ कह रही थी.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में Soulmate (करीबी व्यक्ति) का जिक्र करते हुए लिखा- सोलमेट, एक ऐसा इंसान जिससे आप मिलने के साथ ही एक कनेक्शन महसूस कर रहे हों, ऐसा गहरा कनेक्शन इससे पहले आपने कभी महसूस नहीं किया है. समय के साथ यह लगाव और गहरा होता चला गया. आपको यह एहसास होने लगता है कि कोई है जिसे आप सबसे ज्यादा चाहते हैं. आपका करीबी हमेशा हर स्तर पर आपको बेहतर तरीके से समझता है. जो आपको शांति, सुकून और आपके चारों ओर खुशियां बिखेर देता है.
मलाइका का यह पोस्ट काफी चर्चित हुआ. हालांकि उन्होंने अपने इस पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन उनकी पोस्ट अर्जुन कपूर की ओर ही इशारा कर रही है.
बहरहाल, ऐसी खबर थी कि आनेवाले 19 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेकिन अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में