Lok Sabha Election 2019: सनी देओल के बाद गायक दलेर मेहंदी भाजपा में शामिल

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बाद अब मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी भाजपा में शामिल हो गये हैं. उन्‍होंने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की.... उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 2:19 PM
feature

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बाद अब मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी भाजपा में शामिल हो गये हैं. उन्‍होंने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की.

उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से उम्मीदवार हर्ष वर्धन तथा पार्टी के अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे. मेहंदी की बेटी की शादी हंस के बेटे से हुई है.

गायक हंस राज हंस को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से लोकसभा का उम्‍मीदवार बनाया है. अब दिल्‍ली की इस लोकसभा सीट से तीन प्रमुख पार्टियों के उम्‍मीदवार तय हो गये हैं. भाजपा की तरफ से हंस राज हंस, कांग्रेस की तरफ से राजेश लिलोटिया और आम आदमी पार्टी की तरफ से गुगन सिंह को उम्‍मीदवार बनाया गया है.

बता दे कि, सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. देओल ने कहा था, ‘‘जिस तरीके से मेरे पिता अटल जी से जुड़े हुए थे, उसी तरह आज मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं… मैं बात नहीं करूंगा, मैं आपको काम करके दिखाऊंगा.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version