मां पूनम के सपोर्ट में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने किया रोडशो, डिंपल यादव भी थीं साथ
लखनऊ : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने शुक्रवार को अपनी मां और सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में रोडशो किया. ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी का रोडशो हजरतगंज से शुरू हुआ और यह पुराने लखनऊ सहित राजधानी की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरा.... उल्लेखनीय है कि पूनम सिन्हा (सपा) लखनऊ लोकसभा सीट से गठबंधन की प्रत्याशी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 8:54 PM
लखनऊ : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने शुक्रवार को अपनी मां और सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में रोडशो किया. ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी का रोडशो हजरतगंज से शुरू हुआ और यह पुराने लखनऊ सहित राजधानी की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरा.
उल्लेखनीय है कि पूनम सिन्हा (सपा) लखनऊ लोकसभा सीट से गठबंधन की प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला भाजपा के राजनाथ सिंह और कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम से है.
समाजवादी पार्टी के रथ पर सवार होकर सोनाक्षी ने राजधानीवासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. रथ पर उनकी मां पूनम के अलावा सपा सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद थीं.
सोनाक्षी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस को यातायात व्यवस्थित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
सोनाक्षी ने रोडशो के दौरान लखनऊ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मां उन्हें बहुत प्रेम करती हैं और दिन में कई बार फोन करती हैं लेकिन जब से वह लखनऊ से प्रत्याशी बनीं तो ‘मुझसे ज्यादा वो आप लोगों से जुड़ गयीं.’