सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृन्दावन में दी नृत्य प्रस्तुति, कत्थक में पारंगत हैं ड्रीम गर्ल
मथुरा: सांसद एवं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शुक्रवार शाम झूलन महोत्सव के अवसर पर वृन्दावन स्थित राधारमण मंदिर में नृत्य की प्रस्तुति दी. यह मंदिर प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक है. सत्तर वर्षीय हेमामालिनी ने गणेश वंदना से नृत्य की शुरुआत की.... इसके बाद ‘वंशी विभूषित कराल’ श्लोक और ‘मधुराष्टकम’ के पदों पर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 2:27 PM
मथुरा: सांसद एवं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शुक्रवार शाम झूलन महोत्सव के अवसर पर वृन्दावन स्थित राधारमण मंदिर में नृत्य की प्रस्तुति दी. यह मंदिर प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक है. सत्तर वर्षीय हेमामालिनी ने गणेश वंदना से नृत्य की शुरुआत की.
इसके बाद ‘वंशी विभूषित कराल’ श्लोक और ‘मधुराष्टकम’ के पदों पर आधारित भारतीय शास्त्रीय शैली में नृत्य प्रस्तुती दी. उन्होंने महाकवि जयदेव के ‘गीत गोविंद’ के ‘यमुना तीरे धीर समीरे हसत खेल वनमाली…. के बोलों और राधारमण हरि बोल के संकीर्तन पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
#WATCH Mathura: BJP MP Hema Malini performs at Sri Radha Raman Temple in Vrindavan during 'jhulan utsav' on the eve of Hariyali Teej. (02.08.19) pic.twitter.com/2Ck7F4Q6sh
इस मौके पर ठाकुर राधारमण लाल का बंगला सजाया गया था और उनकी विशेष भोग सेवा की गई. नृत्य प्रस्तुति से पूर्व मंदिर के सेवायत शरदचंद्र गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी ने हेमामालिनी का स्वागत किया. इस मौके पर मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा भी मौजूद रहे.