Mission Mangal Vs Batla House: बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले दिखा Akshay John का ब्रोमांस, Video Viral

बॉलीवुड के ‘देसी बॉयज’ (Desi Boys) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्में इस 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं.... अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ (Batla House) एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं. ऐसे मौकों पर अक्सर यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 8:55 PM
feature

बॉलीवुड के ‘देसी बॉयज’ (Desi Boys) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्में इस 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं.

अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ (Batla House) एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं.

ऐसे मौकों पर अक्सर यह देखा जाता है कि दो कलाकारों के बीच कुछ मनमुटाव हो ही जाता है. लेकिन अक्षय और जॉन के मामले में शायद ऐसा नहीं है. हाल ही में दोनों की जो तस्वीरें सामने आयी हैं, वो तो कुछ और ही कह रही हैं.

जी हां, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें फिल्म के प्रमोशन की दौरान की बतायी जा रही हैं.

इन वायरल फोटोज को देखकर साफपताचल रहा है कि ‘देसी ब्वॉयज’की दोस्ती अब भी बड़ी पक्की है. वीडियो में कभी दोनों एक दूसरे को गले लगातेनजर आ रहे हैं, तो कभी अक्षय जॉन के कंधों पर चढ़े हुए दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ से टकराने के सवाल पर ‘बाटला हाउस’केएक्टर जॉन ने कहा था- Make some noise for the Desi Boyz (देसी बॉयज के लिए कुछ शोर करो).

जॉन के इस बयान से तो यही मालूम होता है कि उन्हें इस बात से कोईपरेशानी नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ (Gold) और और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ (Satyameva Jayate) भी बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुके हैं और दोनों ही फिल्में दर्शकों द्वारा सराही गई थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version