भावुक हुईं सपना चौधरी, शेयर की संघर्ष की कहानी

हरियाणा की मशहूर डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी बुधवार को बर्थडे था. सपना के एक-एक डांस स्टेप पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं ऐसे में बर्थडे पर तो कुछ स्पेशल होना ही था. बर्थडे के एक दिन पहले यानी मंगलवार से ही सपना चौधरी को जन्मदिन की बधाई मिलनी शुरू हो गई. लेकिन इन बधाइयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 9:01 AM
an image

हरियाणा की मशहूर डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी बुधवार को बर्थडे था. सपना के एक-एक डांस स्टेप पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं ऐसे में बर्थडे पर तो कुछ स्पेशल होना ही था. बर्थडे के एक दिन पहले यानी मंगलवार से ही सपना चौधरी को जन्मदिन की बधाई मिलनी शुरू हो गई. लेकिन इन बधाइयों ने सपना चौधरी को कुछ ज्यादा ही इमोशनल कर दिया. सपना चौधरी अपने लिए मिलने वाली शुभकामनाएं पढ़कर अपने अतीत में खो गईं. जिसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने जीवन का पूरा संघर्ष ही शेयर कर डाला.

सपना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ऐसे भी कई मैसेज शेयर किए हैं. इसमें उनके चाहने वालों के खत दिख रहे हैं. सपना चौधरी ने इंस्‍टाग्राम में लिखा,’ छोटी सी उम्र थी, पिता का साया सिर से उठा चुका था.’

उन्‍होंने आगे बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए स्‍टेज डांस की शुरूआत की. घर की पूरी जिम्‍मदारी उन्‍होंने उठा ली. सपना चौधरी ने कहा, सपना के लिए सपना वो नहीं था जो नींद में हम देखते हैं. उनके लिए सपना वो था जो नींद न आने दें और उस सच्‍ची मेहनत रंग लाई.

सपना चौधरी ने यह भी कहा कि, स्‍टेज शो से रियेलिटी टीवी शो तक. वह बिग बॉस की कंटेस्‍टेंट बनी और लोगों ने उन्‍हें खूब प्‍यार दिया. गौरतलब है कि सपना चौधरी ने जो दो इंस्‍टा स्‍टोरी शेयर किया है उसमें एक फोटो का इस्‍तेमाल भी किया है जिसमें वह सलमान खान संग नजर आ रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version