WAR के हीरो ऋतिक रोशन ने मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने को लेकर कही यह बात…

मुंबई : अभिनेता ऋतिक रोशन की पसंदीदा फिल्में एक्शन प्रधान फिल्में हैं. लेकिन अभिनेता का कहना है कि ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करें, इसके लिए एक बेहतर पटकथा का होना अहम हो जाता है.... ऋतिक की हालिया फिल्म ‘सुपर 30’ सफल रही है. अभिनेता ने कहा कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘वॉर’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 7:17 PM
feature

मुंबई : अभिनेता ऋतिक रोशन की पसंदीदा फिल्में एक्शन प्रधान फिल्में हैं. लेकिन अभिनेता का कहना है कि ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करें, इसके लिए एक बेहतर पटकथा का होना अहम हो जाता है.

ऋतिक की हालिया फिल्म ‘सुपर 30’ सफल रही है. अभिनेता ने कहा कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘वॉर’ के किरदार में फिट बैठने के लिए उन्हें खुद में काफी शारीरिक बदलाव करना पड़ा. फिल्म में वह एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं तथा उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं.

ऋतिक ने एक साक्षात्कार में कहा, वापस ऐसी फिल्म (एक्शन फिल्म) से जुड़ना अच्छा लग रहा है. इस तरह की फिल्में करना मुझे पसंद है. मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं. ऐसी फिल्में करने का मुझे बहुत कम मौका मिला लेकिन जब भी यह मौका मिला, मैंने इसे किया.

45वर्षीय ने कहा कि टाइगर और आनंद पर उन्हें बहुत भरोसा है. इससे पहले आनंद के साथ वह ‘बैंग बैंग’ में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा, असल में मैं सिर्फ एक्शन फिल्में करना चाहता हूं. लेकिन अच्छी पटकथा का मिलना बहुत मुश्किल है और उन्हें लिखना भी उतना ही मुश्किल है. यह देखने में आसान लगता है क्योंकि उसमें एक्शन, डांस और मनोरंजन होता है लेकिन ऐसी फिल्मों के लिए आपके पास एक बेहतरीन पटकथा होनी चाहिए.

कई नायकों वाली फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर ऋतिक ने कहा कि अच्छे अभिनेता हों तो ऐसी फिल्में करना संभव है. ऋतिक इससे पहले अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, संजय दत्त और फरहान अख्तर जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version