रानू मंडल संग रिकॉर्ड करने से ज्‍यादा मुश्किल क्‍या था? सिंगर ने किया खुलासा

लता मंगेशकर का गीत ‘एक प्‍यार का नगमा है’ गाकर सोशल मीडिया पर छा जाने वाली रानू मंडल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी रेलवे स्‍टेशन पर गाकर गुजारा करनेवाली रानू मंडल के दिन अब बदल चुके हैं. जानेमाने म्‍यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्‍हें अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हैप्‍पी हार्डी एंड हीर’ का गाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 10:50 AM
an image

लता मंगेशकर का गीत ‘एक प्‍यार का नगमा है’ गाकर सोशल मीडिया पर छा जाने वाली रानू मंडल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी रेलवे स्‍टेशन पर गाकर गुजारा करनेवाली रानू मंडल के दिन अब बदल चुके हैं. जानेमाने म्‍यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्‍हें अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हैप्‍पी हार्डी एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिकॉर्ड करवाया है. यह सॉन्‍ग रिलीज हो चुका है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. अब हिमेश ने खुलासा किया है कि रानू मंडल को प्‍लेबैक सिगिंग के तौर पर गाने का मौका कैसे मिला.

हिमेश रेशमिया हाल ही में इंडिया टुडे के यूथ इवेंट माइंड रॉक्स 2019 में शामिल हुए. यहां उन्‍होंने खुलासा किया कि आखिर क्‍यों उन्‍होंने रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी रानू मंडल को अपनी फिल्‍म में गाने का चांस दिया.

उन्‍होंने कहा,’ चाहे कोई कितनी भी मेहनत करे लेकिन कहीं न कहीं उन्‍हें अपने कर्मों की वजह से अपनी किस्‍मत लिखने का मौका मिलता है. हार्ड वर्क बेहद जरूरी है. ऐसा होता है कि लोगों को मौका नहीं मिल पाता है और ऐसे में उन्‍हें मौका देना जरूरी होता है. तेरी मेरी कहानी एक अच्‍छा गाना है जो रानू मंडन की आवाज की फ्रेशनेस की साथ आता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ रानू मंडल मेरे रियेलिटी शो में आईं. मुझे उनकी आवाज में फ्रेशनेस लगी. वे ट्रेंड सिंगर नहीं थीं. ‘एक प्‍यार का नगमा है’ के लिए वह ट्रेंड थी, इसलिए उन्‍होंने इतना अच्‍छा गाया. मुझे वो परफेक्‍ट च्‍वॉइस लगी. मैं ‘तेरी मेरी कहानी’ के लिए एक फीमेल वॉइस ही ढूढ़ रहा था. रानू मंडल की आवाज में मुझे कनेक्‍ट लगा.’

हिमेश रेशमिया ने बताया,’ गाना रिकॉर्ड करते समय उनका हेडफोन के साथ कनेक्‍शन बांधना नयी बात थी. इसमें उन्‍हें 4-5 घंटे लगे. उन्‍होंने आकर गाना गाया. मैंने इंस्‍टाग्राम पर कुछ पोस्‍ट शेयर किये, इसके अलावा मैंने कुछ नहीं किया. इसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया.’

उन्‍होंने बताया,’ फिलहाल रानू मंडल सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. वो खुद पर काम कर रही हैं.’ बता दें कि रानू मंडल के दो गाने जल्‍द ही रिलीज होनेवाले हैं. एक गाने में रानू मंडल मशहूर संगीतकार उदित नारायण के साथ आवाज देती नजर आ रही हैं. इस नए गाने के बोल ‘कह रहीं हैं नजदीकियां…’ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version