मुंबई : अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल ने 2017 में गोरखपुर बीआरडी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ कफील खान के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगी है.
गौरतलब है कि 10 अगस्त, 2017 की रात अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति में आयी दिक्कत के कारण करीब 30 बच्चों की मौत हो गयी थी. वहीं अगले कुछ दिनों में 34 और बच्चे मर गए थे. इस मामले में हाल ही में डॉक्टर खान को मेडिकल लापरवाही और भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से मुक्त कर उन्हें क्लिनचिट दिया गया है.
सूचनाओं के मुताबिक, अस्पताल ने ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के बिल का भुगतान नहीं किया था इस कारण आपूर्ति बाधित हुई. हालांकि राज्य सरकार ने इन आरोपों से साफ इंकार किया था.
डॉक्टर खान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. क्लिनचिट मिलने के बावजूद उनका निलंबन अभी समाप्त नहीं हुआ है.
खान के मामले की जांच कर रहे प्रधान सचिव (स्टांप एवं पंजीकरण) हिमांशु कुमार ने डॉक्टर को किसी भी लापरवाही के आरोप से मुक्त करार दिया है. डॉक्टर खान ने मंगलवार को अगस्त 2017 की रावल की टिप्पणी का हवाला देते हुए उनसे माफी मांगने को कहा था.
डॉक्टर खान से ट्वीट किया था, मैं आपसे माफी मांगने को कह रहा हूं. परेश रावल जी. हम आपके प्रशसंक हैं, कभी सोचा नहीं था कि आपके विचार इतने संकीर्ण और छोटे होंगे. कृपया उस रिपोर्ट का अध्ययन करें जिसने मुझे लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त कर दिया है. आपके बॉस से तो नहीं, लेकिन कम से कम आपसे मुझे ऐसी आशा है.
बुधवार को रावल ने डॉक्टर खासे माफी मांगते हुए ट्वीट किया है, गलती करने के बाद माफी मांगने में कोई शर्म नहीं है….. मैं डॉक्टर कफील खान से माफी मांगता हूं. रावल की माफी स्वीकार करें. धन्यवाद परेश रावल जी. मैं इसकी प्रशंसा करता हूं. इसने बहुत दुख दिया है. हमें उन 70 लोगों के लिए भी तकलीफ महसूस करना चाहिए जिनके बच्चों की जान उस हादसे में गयी थी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में