अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘वॉर’ (WAR) को बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग मिलने पर एक्टर ऋतिक रोशन ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया है.
मालूम हो कि ऋतिक रोशनऔर टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ को रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए बंपर ओपनिंग मिली. बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने ओपनिंग के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
इस खास उपलब्धि पर फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म को बंपर ओपनिंग दिलाने के लिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है. ऋतिक (Hrithik Roshan) ने कहा है, यह हमारी कड़ी मेहनत पर एक अविश्वसनीय प्रतिक्रिया है और मैं हमारी फिल्म को प्यार करने के लिए दर्शकों का वास्तव में आभारी हूं.
WAR Film Review: देखने से पहले जानें कैसी है रितिक-टाइगर की एक्शन पैक्ड मूवी
जब हमने फिल्म ‘वॉर’ पर काम करने का निर्णय लिया था, तो हम स्पष्ट थे कि हम कुछ ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं जो भारतीय सिनेमा में कभी नहीं किया गया और हम इसे पूरा करने के लिए निकल पड़े. ऐसे में सिनेमाघरों में हमारी एक्शन एंटरटेनर फिल्म का मजा ले रहे लोगों की शानदार प्रतिक्रिया सिर-आंखों पर है.
रितिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की ‘WAR’ ने सलमान को पछाड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड
ऋतिक ने कहा, एक अभिनेता के तौर पर मैं ऐसे क्षणों के लिए जीता हूं और रोमांचित होता हूं. मैं वास्तव में गदगद हूं कि हमारी फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. मैं इस फिल्म में मेरे सहयोगी टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और वाईआरएफ (YRF) को इस फिल्म को इतना शानदार बनाने के लिए बधाई देता हूं. पूरी टीम ने ‘वॉर’ पर वास्तव में कड़ी मेहनत की और हमारी फिल्म को मिल रही सफलता और उत्सुकता वाकई अद्भुत है.
मालूम हो कि फिल्म ‘वॉर’ ने अपने रिलीज के पहले दिन कुल 53.35 करोड़ रुपये का शुद्ध व्यापार किया है. इस फिल्म ने हिंदी में 51.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म ने तमिल और तेलुगु में कुल 1.75 करोड़ रुपये जुटाये हैं. यह फिल्म ऋतिक को सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में