बोले अदनान सामी- मेरे पिता का पद्मश्री से क्या लेना-देना

मुंबई: पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार दिये जाने की घोषणा के बाद से शुरू हुए विवाद पर सामी ने गुरुवार को कहा कि कुछ नेता राजनीतिक लाभ के लिए बेवजह उनका नाम विवादों में घसीट रहे हैं.... सामी को 2016 में भारत की नागरिकता दी गयी थी. उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 7:34 AM
an image

मुंबई: पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार दिये जाने की घोषणा के बाद से शुरू हुए विवाद पर सामी ने गुरुवार को कहा कि कुछ नेता राजनीतिक लाभ के लिए बेवजह उनका नाम विवादों में घसीट रहे हैं.

सामी को 2016 में भारत की नागरिकता दी गयी थी. उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने पर सरकार का ‘अनंत आभार’ व्यक्त किया है. सामी ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से उनके अच्छे संबंध है. उन्होंने कहा कि आलोचना करने वाले कुछ राजनेता हैं. वे किसी राजनीतिक एजेंडा के तहत ये कर रहे हैं और इसका मुझसे कोई लेना देना नहीं है. मैं नेता नहीं हूं, मैं संगीतकार हूं.

दरअसल सामी के पिता पाकिस्तान वायु सेना में पायलट थे और इसी लिए सामी के नाम पर विवाद है लेकिन सामी पूरे विवाद को गैरजरूरी मानते हैं.

सामी ने कहा कि मेरे पिता पुरस्कृत लड़ाकू पायलट थे और एक पेशेवर सैनिक थे. उन्होंने अपने देश के प्रति अपना फर्ज निभाया. उसके लिए मैं उनका सम्मान करता हूं. वह उनका जीवन था और उसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया. मैंने उससे लाभ नहीं उठाया और न ही उसका श्रेय लिया. ठीक इसी प्रकार से मैं जो करता हूं उसका श्रेय उन्हें नहीं दिया जा सकता. मेरे पुरस्कार का मेरे पिता से क्या लेना देना? यह गैरजरूरी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version