लंदन : शादी के पहले बच्चे की खबर आने की बात हॉलीवुड में आम बात है. गायक पीटर आंद्रे ने भी ऐसा किया लेकिन अब वे शादी के बाद भी एक बच्चा चाहते हैं. यदि ऐसा हुआ तो वह तीसरे बच्चे के पिता बन जायेंगे. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया . उन्होंने कहा कि अपनी मंगेतर एमिली मैकडोनाग के साथ शादी करने के बाद एक और बच्चे का पिता बनने की चाहते है.
संबंधित खबर
और खबरें