”बिगबॉस 8”: भारत के ”राष्‍ट्रपति” नरेंद्र मोदी

इस बार ‘बिगबॉस 8’ के घर से कोई सदस्‍य एलिमिनेट नहीं हुआ. इस सप्‍ताह अली कुली मिर्जा, डिंपी, सोनाली, करिश्‍मा, पुनीत और डैंड्रा को घर से बेदखल करने के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन वहीं घरवाले इस ट्विस्‍ट से अंजान थे कि इस हफ्ते एलिमिनेशन होना ही नहीं है. वहीं शो के होस्‍ट अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 2:54 PM
an image

इस बार ‘बिगबॉस 8’ के घर से कोई सदस्‍य एलिमिनेट नहीं हुआ. इस सप्‍ताह अली कुली मिर्जा, डिंपी, सोनाली, करिश्‍मा, पुनीत और डैंड्रा को घर से बेदखल करने के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन वहीं घरवाले इस ट्विस्‍ट से अंजान थे कि इस हफ्ते एलिमिनेशन होना ही नहीं है. वहीं शो के होस्‍ट अभिनेता सलमान खान ने शो के प्रतिभागियों के साथ खेला जीकेक्विज.क्विजतो बेहद सामान्‍य तरीके का था लेकिन छोटे पर्दे के सितारों ने जवाब देते समय उलझ कर रह गये.

क्विज का सबसे आसान सवाल था कि भारत के राष्‍ट्रपति कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए सोनाली ने कहा,’ मैं जानती थी, लेकिन भूल गई. इसके बाद सलमान ने करिश्‍मा से यही सवाल पूछा तो जवाब मिला ‘नरेंद्र मोदी’. फिर यह सवाल उन्‍होंने प्रीतम से पूछा तो प्रीतम ने सही जवाब देते हुए बताया कि,’ भारत के राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी है और प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी.

इसके बाद अगला सवाल था कि झारखंड की राजधानी कहां है? इस सवाल का जवाब देते हुए डैंड्रा ने कहा कि,’ झारखंड की कोई राजधानी ही नहीं है.’ वहीं करिश्‍मा,डिंपी, सोनाली और प्रणीत से भी यही सवाल पूछे गये लेकिन सभी ने गलत जवाब दिया.

इसके बाद पूछा गया कि,’ दुर्योधन के कितने भाई थे.’ इस सवाल के भी कई दिलचस्‍प जवाब सामने आए. करिश्‍मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि दुर्योधन अकेले थे. इसके बाद सोनाली ने काफी सोचकर जवाब देते हुए कहा कि दुर्योधन के चार भाई थे. हद तो तब हो गई कि जब डैंड्रा ने वापस बिगबॉस से ही पूछ दिया कि दुर्योधन कौन है? इस सवाल का सही जवाब दिया अली कुली मिर्जा ने. उन्‍होंने बताया कि दुर्योधन के 99 भाई थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version