23 years of Dil Chahta Hai: जब सैफ अली खान ने इस कल्ट क्लासिक फिल्म को कर दिया था रिजेक्ट, फिर इस एक्ट्रेस के कहने पर एक्सेप्ट किया ऑफर
23 years of Dil Chahta Hai: फरहान अख्तर की निर्देशित फिल्म दिल चाहता है को आज पूरे 23 साल हो गए है. यह फिल्म दर्शकों की बिंज वॉच लिस्ट में आज भी शामिल है.
By Sheetal Choubey | August 10, 2024 3:19 PM
23 years of Dil Chahta Hai: फरहान अख्तर की निर्देशित साल 2001 की रोमांस-कॉमेडी फिल्म ‘दिल चाहता है’ को आज पूरे 23 साल हो गए हैं. यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म से हमे दोस्ती और प्यार के असल मायने सीखने को मिलते हैं. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फरहान अख्तर की इस कल्ट क्लासिक फिल्म के ऑफर को पहले सैफ अली खान ने रिजेक्ट कर दिया था. अगर नहीं तो आइए इस किस्से के बारे में हम आपको बताते हैं.
डिंपल कपाड़िया के सलाह पर हां कहा था
सैफ अली खान ने फिल्म में समीर का किरदार निभाया था, जिसका ब्रेकअप हो जाता है और वह गोआ ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ निकलता है. दरअसल, सैफ अली खान ने साल 2001 में निलोफर कुरैशी को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने पहले ‘दिल चाहता है’ का ऑफर किरदार को लेंथ की वजह से रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए कहा कि, ‘मैंने फिल्म इसलिए रिजेक्ट कर दी थी, क्योंकि सेकेंड पार्ट में मेरे सीन बहुत ही कम थे. मैं मुश्किल से ही उसका हिस्सा था. तब डिंपल कपाड़िया से सलाह और जावेद अख्तर से आश्वासन मिला कि वह इसपर बात करेंगे.’
सैफ अली खान ने आगे इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह ‘दिल चाहता है’ कि सक्सेस से हैरान थे. और तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनका किरदार कितना छोटा या बड़ा था, इससे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन वह इस बात को बखूबी जानते थे उनके किरदार समीर को भुलाया नहीं जा सकता है.