बिग बॉस 8 : ”एक्‍सपोज” अभिनेत्री सोनाली और पुनीत इस्‍सर घर से ”OUT”

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस बार दर्शकों को और शो के प्रतिभागियों दोनों के लिए धमाकेदार रहा. कल रात हुए फिनाले में पुनीत इस्‍सर और मॉडल अभिनेत्री सोनालीराउतदोनों बाहर हो गये. अब घर में सिर्फ पांच प्रतिभागी गौतम गुलाटी, प्रीतम सिंह, करिश्‍मा तन्‍ना, डिंपी और अली कुली मिर्जा बच गये हैं. ये पांचों बिग बॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:27 AM
feature

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस बार दर्शकों को और शो के प्रतिभागियों दोनों के लिए धमाकेदार रहा. कल रात हुए फिनाले में पुनीत इस्‍सर और मॉडल अभिनेत्री सोनालीराउतदोनों बाहर हो गये. अब घर में सिर्फ पांच प्रतिभागी गौतम गुलाटी, प्रीतम सिंह, करिश्‍मा तन्‍ना, डिंपी और अली कुली मिर्जा बच गये हैं. ये पांचों बिग बॉस की नयी कड़ी ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ के नये प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करेंगे.

वहीं सोनाली ने घर से एलिमिनेट होने के बाद कहा कि,’ मैं सही समय पर घर से बाहर हो गयी क्‍योंकि मैं अपने परिवार से अब ज्‍यादा दिन तक दूर नहीं रह सकती. मैं घर में 105 रही दिन यह मेरे लिए खुशी की बात है. लेकिन हां मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी शो की एक औरनयीकड़ी शुरू होनेवाली है.’

आपको बता दें कि इससे पहले पुनीत को एक टास्‍क के दौरान पूर्व प्रतिभागी रह चुके आर्य बब्‍बर के साथ गलत व्‍यवहार करने के बाद कुछ समय के लिए शो से बाहर कर दिया गया था. वहीं सोनाली को सबसे पहले घर से बाहर निकाला गया था और फिर वापस घर में बुला लिया गया था. वहीं सोनाली को घर में सबसे आलसी प्रतिभागी समझा जाता था.

अब शो को फराह खान होस्‍ट करेंगी. इससे पहले शो को सलमान खान होस्‍ट करते थे. इसनयीकड़ी में एजाज खान की इंट्री पहले ही हो चुकी थी. अब घर के पुराने प्रतिभागी और नये प्रतिभागियों के बीच मुकाबला देखना दिलचस्‍प होगा. अली कुली मिर्जा और एजाज खान दोनों तो अभी से ही एक दूसरे के लिए खतरा बन गये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version